logo

भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार : राहुल गांधी

खबर शेयर करें -

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इसके बाद 2009 और 2014 में भी अमेठी से जीते। 2019 का चुनाव वह अमेठी से हार गए थे, लेकिन केरल के वायनाड से जीत गए थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज रद्द कर दी गई। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया है। राहुल ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशिक्षण के नौ महीने बाद भी नहीं मिली तैनाती, किया प्रदर्शन

इस मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार दोपहर 12.30 बजे राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के ट्रामा सेंटर में चोरों ने की सेंधमारी,जिला न्यायालय परिसर में हुई चोरी का पुलिस साल भर बाद भी नहीं कर पाई खुलासा

सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2013 को अपने फैसले में कहा था कि कोई भी सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी करार दिए जाने की तारीख से ही संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत,20 से अधिक घायल,उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

कोर्ट ने लिली थॉमस बनाम भारत सरकार के केस में यह आदेश दिया था। इससे पहले कोर्ट का आखिरी फैसला आने तक विधायक या सांसद की सदस्यता खत्म नहीं करने का प्रावधान था। इधर, राहुल ने फैसले के करीब 3 घंटे बाद ट्वीट कर लिखा, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp