logo

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बागेश्वर में एएनएम, नर्सिंग ऑफिसर समेत 43 पदों पर निकली वैकेंसी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत जनपद बागेश्वर में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय ने M/s Vigilant Security, Placement & Detective Services Pvt. Ltd., नई दिल्ली को नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु पत्र जारी किया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिले में कुल 43 पद रिक्त हैं, जिनमें एएनएम, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर, जिला सलाहकार, मनोवैज्ञानिक, काउंसलर, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट, मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर और आयुष मेडिकल ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं। इन पदों की नियुक्ति विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  सैम मंदिर वार्ड में चला सफाई अभियान, सभासद ने की स्वच्छता में जनसहभागिता की अपील

रिक्त पदों का ब्योरा निम्नानुसार है:

ANM-SC – 4 पद

District Consultant (NTCP/QA), Logistic Manager – 3 पद

Lab Technician (PHC/HWC) – 5 पद

Nursing Officers (विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत) – 23 पद

यह भी पढ़ें 👉  विश्व रक्तदान दिवस पर बागेश्वर में रेडक्रॉस का बृहद रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

MO RBSK-Ayush – 3 पद

अन्य पद जैसे Community Nursing Officer, Psychologist, Audiometric Assistant, Rehabilitation Worker आदि – 5 पद

CMO बागेश्वर ने एजेंसी से आग्रह किया है कि वह इन पदों से संबंधित विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए और निर्धारित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों की संशोधित सूची शीघ्र उपलब्ध कराए, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश यूनियन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ बागेश्वर में संगोष्ठी का आयोजन

यह भर्ती स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली भर्ती सूचना पर नजर बनाए रखें और समय पर आवेदन करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp