logo

बड़ी पन्याली में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त,एक गाय और बछिया मलबे में दबे

खबर शेयर करें -

बड़ी पन्याली में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त आज सुबह 3 बजे हुआ हादसा

रिपोर्ट -तनुज तिरूवा

जनपद बागेश्वर के अंतर्गत कपकोट थानांतर्गत आज सुबह प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह करीब 3 बजे लगातार तेज बारिश के कारण बड़ी पन्याली तोक निवासी उमेद सिंह पुत्र केदार सिंह के मकान में सुबह तीन बजे मलवा आने से 4 कमरों का आवासीय मकान जिसमें 2 पूर्ण व 2 निर्माणधीन थे जो पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गए। वही गौशाला में बंधी एक गाय व बछड़े की दबने से मृत्यु हो गई है। वहीं आस-पास के मकानों में भी खतरा बना हुआ है। आपदा रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  काफलीगैर के खौलसीर में रामलीला की तालीम जोरों पर
Share on whatsapp