राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीड नगेला कपकोट बागेश्वर में उप शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्तराखण्ड के गाँधी श्रदेय इन्द्रमणि बडोनी की जयंती (24 दिसम्बर1925)उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक व मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान नीड नगेला हीरा सिंह टाकुली,सी आर सी सूपी चंचल सिंह भीमा, इंद्रा पांडा अध्यापिका रा प्रा वि विखाती गांव देवानंद दास महाराज (भद्रतुंगा मंदिर) और सभी विद्यालय के नन्हे बच्चे व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम कराए गए और इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन के बारे में व्याख्यान किया गया और उसके पश्चात विद्यालय में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता कराई गई और इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती इंद्रा पांडा जी और श्री गोविंद सिंह पांडा जी रहे
जिसमें प्रथम स्थान राधा देवी,द्वितीय स्थान देबुली देवी,तृतीय स्थान शान्ति देवी ने हासिल किया और सभी को मुख्य अतिथि महोदय और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।उसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में लोक संस्कृति से सम्बन्धित चाचेरी कार्यक्रम कराया गया जो कि बहुत ही मनमोहक लोकसंस्कृति कार्यक्रम रहा। इस उपलक्ष्य में देवानंद महाराज जी ने अपनी संस्कृति के उत्थान के महत्व को बताया और सी आर सी महोदय चंचल सिंह भीमा जी ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाया । उसके पश्चात मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय का आशीर्वाद सभी ग्राम वासियों को दिया गया और पलायन रोकने हेतु महत्वपूर्ण उद्देश्यों के बारे में बताया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)