बागेश्वर : धनतेरस की रात रणकुड़ी गांव में आग से झुलसे ग्यारह ग्रामीणों में से एक और ग्रामीण की उपचार के दौरान महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में मौत हो गई है। इससे पहले पांच ग्रामीणों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। अब मृतकों की संख्या छह पहुंच गई है। सूचना मिलते ही गांव में फिर शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शोकाकुल ग्रामीण इस घटना के मंजर को याद कर आज भी दहशत में हैं।
विदित रहे कि धनतेरस की रात राजस्व पुलिस क्षेत्र नौगांव के अंतर्गत रणकुड़ी गांव में नशे में धुत आरोपी कुंदन नाथ ने नारायण गिरी के घर में गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी, तब ग्यारह लोग आग से झुलसकर घायल हो गए थे। एक घायल को सीएचसी बैजनाथ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी थी। शेष घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर और फिर एसटीएच हल्दवानी रेफर कर दिया गया था। उसके बाद चार घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर व पांच घायलों को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून रेफर किया गया। शुक्रवार को शंकर नाथ की पत्नी कलावती देवी ने भी उपचार के दौरान महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में अंतिम सांस ली। इससे पूर्व उपचार के दौरान आरोपी की मां भगवती देवी पत्नी मदन नाथ, चचेरे भाई जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी, विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी, चाची मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी, पत्नी बीना देवी भी दम तोड़ चुके हैं। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने बताया कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। तीन अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।