logo

कर्मी कपकोट सड़क पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, जिलाधिकारी ने सड़क को बंद करने के दिए आदेश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग के किमी छह में बीते दिन से लगातार मलवा व बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है। सड़क मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किए जाने को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज एक आदेश जारी करते हुए उक्त सड़क मार्ग को आज शाम से 10 सितंबर शाम पांच बजे तक आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में निहित सुसंगत प्राविधानों के तहत जनहित में आवाजाही बन्द की है। उक्त मार्ग में आवाजाही प्रतिबन्धित रहने के दौरान क्षेत्रीय जनता पैदल मार्ग परमटी-दुलम-फलवाडी से आवागमन करेगें तथा मोटर वाहन चौड़ास्थल-मुनार होते हुए आवाजाही करना सुनिश्चित करेगें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : निराश्रित गोवंश पाले, सरकार हर महीने देगी 12 हजार

आदेश में उल्लेख किया गया है कि एसडीएम कपकोट द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के क्रम में कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग सात सितंबर से लगातार मलवा व बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध है। जिस कारण जेसीबी मशीन द्वारा उक्त मार्ग को खोलना सम्भव नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में उक्त स्थान के ऊपर काफी मात्रा में बोल्डर एवं टूटे हुए पेड़ मौजूद है,जो धीरे-धीरे नीचे की ओर गिर रहे हैं। जिस कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की घटित होने की प्रबल सम्भावना होने के दृष्टिगत उक्त मोटर मार्ग को सुचारू करने हेतु आवागमन दो दिवस तक पूर्ण रूप से बंद किया जाना आवश्यक है। उक्त मार्ग को पूर्णतः यातायात हेतु सुचारू करने के सम्बन्ध में पृथक से आदेश निर्गत किये जाएंगे।

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: क्रॉस कंट्री में तुषार, राजू व तोषु ने मारी बाजी
Share on whatsapp