logo

श्री सेम मंदिर नदीगांव में 30 मई से दो दिवसीय नौंत, 1 जून को महाभंडारा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर (नदीगांव)। श्री सेम मंदिर, नदीगांव में आगामी 30 मई 2025 (ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 16) से दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान “नौंत” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत शुक्रवार सुबह 8:30 बजे देव स्नान से होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी बैंकों में जल्द होगी बंपर भर्ती, 177 पदों पर युवाओं को मिलेगा रोजगार: डॉ. धन सिंह रावत

भक्तों की आस्था और श्रद्धा से सराबोर यह कार्यक्रम 30 और 31 मई को संध्या 8 बजे से भजन-कीर्तन के साथ जारी रहेगा। कार्यक्रम का समापन रविवार 1 जून को हवन और महाभंडारे के साथ होगा।

श्री सेम मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों से निवेदन किया है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भगवान के दरबार में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गुलदार के हमले में एक और महिला की मौत,ग्रामीणों में दहशत

🕉️ आयोजन कार्यक्रम:

🔸 30 मई 2025, शुक्रवार
🔹 देव स्नान – प्रातः 8:30 बजे

🔸 30 व 31 मई 2025
🔹 नौंत (दो दिवसीय)
🔹 भजन कीर्तन – सांय 8 बजे से

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के नवनीत जोशी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार और गांव में खुशी की लहर

🔸 1 जून 2025, रविवार
🔹 हवन एवं महाभंडारा

निवेदक:
श्री सेम मंदिर समिति, सेम मंदिर वार्ड, नदीगांव (बागेश्वर)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp