अभियान दल के सदस्यों ने लगभग 30 कुन्टल प्लास्टिक कचड़ा एकत्र किया।
-नगर पालिका के सहयोग से इस कचड़े को पुनः रिसाईकिल किया जायेगा।
-अभियान दल के सदस्यों की चार धाम पंचकेदारेश्वर के उपाध्यक्ष पंण्डित विनोद शुक्ला ने की तारीफ।
टीम THE EXPLORER (be a good traveller) द्वारा विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से केदारनाथ तथा आसपास के 25 किलोमीटर रूट के ट्रैक को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए चार दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान दल के 20 सदस्यी टीम का नेतृत्व आदित्य तिवारी तथा पंकज कांडपाल द्वारा किया गया। इस स्वच्छता अभियान में केदारनाथ मंदिर परिसर की सफाई में नगर पालिका घोड़ा पड़ाव तक की सफाई में नगर पंचायत तथा पैदल यात्रा हेतु मार्ग की सफाई में जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा संपूर्ण सहयोग दिया गया । स्वच्छता अभियान में यात्रा का शुभारंभ एक नवंबर को रुद्रपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, अल्मोड़ा तथा अन्य जगहों से पहुॅचे सदस्यों को एकत्रित कर हल्द्वानी से किया गया।
प्रथम दिवस में गौरीकुंड में विश्राम किया गया। 2 नवंबर को केदारनाथ पहुंचकर आसपास के क्षेत्र में कचरा का निरीक्षण तथा आगे की योजना बनाई गई। तीन नवंबर को प्रातः काल डोली प्रस्थान एवं केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद टीम के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया गया तथा 4 नवंबर को आसपास के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में इस स्वच्छता अभियान को चलाया गया । मंदिर परिसर में स्वच्छता का जिम्मा मंदिर कमेटी द्वारा रखा जाता है, अतः वहां से कचरा प्राप्त नहीं हुआ परंतु कैंप साइड तथा मंदिर के चारों तरफ से लगभग 30 कुन्टल प्लास्टिक बोतल तथा अन्य प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया। इस कचरे को पुनः रिसाईकल हेतु नगर पालिका को सौंपा दिया गया। स्वच्छता अभियान को चलाने हेतु टीम को टाइटल स्पॉन्सर walk out wear तथा सपोर्टिंग पार्टनर्स pagdandi life हल्द्वानी, RJ sports खटीमा, reformation nutrition, सप्लीमेंट स्टोर हल्द्वानी, hotel sumit कौसानी, MTB कौसानी ,STRAYS OF PANTNAGAR,, Jordn film, वसंत कुमार,राठौर ,मेडिकल लालपुर,hotel shri Hari,kapil gour ने सहयोग प्रदान किया ।
टीम लीडर आदित्य तिवारी ने बताया कि केदारनाथ को स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने हेतु हमारा यह एक छोटा सा अभियान है कोई स्थाई हल नहीं है, अतः समस्त जनता से तथा यहां आने वाले श्रद्धालुओं तथा टूरिस्ट से हमारा अनुरोध है कि कचरा इधर-उधर ना फैलाएं उसे कूड़ेदान में ही डालें तथा प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें ताकि हमारे पर्यटक स्थल व हिमालयी क्षेत्र सुरक्षित रह सकें।
टीम सह संचालक पंकज काण्डपाल ने बताया कि पृथ्वी हमारा घर है, अतः इसे स्वच्छ रखना हमारी ही जिम्मेदारी है। हमारे इस अभियान का उददेश्य यह है कि कोई भी श्रद्धालु केदारनाथ या कहीं भी यात्रा करे तो यात्रा के दौरान वह स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे ताकि जिस खूबसूरती के हमारी देवभूमी उत्तराखंड जानी जाती है वह हमेशा बरकरार रहे।
चार धाम पंचकेदारेश्वर के उपाध्यक्ष पण्डित विनोद शुक्ला ने इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन एवं केदारनाथ जी की डोली के उखीमठ के लिये प्रस्थान पर हर्ष जताया गया। साथ ही उन्होंने अभियान दल की हौसला अफजाही करते हुए कहा कि वे पहली बार देख रहे हैं कि कोई टीम केदारनाथ में यात्रा समाप्ति के बाद यहां फैले कचड़े को इकट्ठा कर रही है, जो कि काबिलेतारीफ है। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायत का भी अभियान दल को सहयोग करने के लिये आभार जताया गया। साथ ही उन्होंने अगले वर्ष 2025 में होने वाली यात्रा में सभी यात्रियों एवं स्थानीय लोगों से यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया।
टीम के सदस्यों सदस्यों में आदित्य तिवारी, पंकज कांडपाल, चंदन सिंह दानू ,गौरव चैबे, योगेश यादव, बलविंदर सिंह, अमित मिश्रा ,गौतम पाठक, भूवी उनियाल, कपिल जंगपंगी, सत्यम भट्ट, रितेश जोशी, शुभम आर्या, गोलू बिष्ट, जितेंद्र विश्वकर्मा , हेम कांडपाल,लकी शर्मा, गोलू यादव ,अमन शर्मा, अंकित मिश्रा, प्रभात बेस्ट, रितेश ठाकुर, शुभम जोशी शामिल हुए।