logo

विद्यालय प्रबंधन समिति सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण का पहले चरण का प्रशिक्षण दिनांक 19/12/2024से दिनांक 21/12/2024 तक सी आर सी रवाईखाल में समन्वयक भारतभूषण जोशी के नेतृत्व में हुआ जिसमें सभी संकुल के विद्यालयों का प्रशिक्षण होना है आज दिनांक 21/12/2024 पहले चरण का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। जिसमें पहले चरण में 06 विद्यालय ने प्रतिभाग किया यह प्रशिक्षण प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालय तक का होना है इस प्रशिक्षण में विद्यालय को संचालन करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति होती है। जिसमें पंचायत व अभिभावकों से समिति बनायी जाती है जो विद्यालय संचालन में सहयोग प्रदान करती है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास व विद्यालय का चहुंमुखी विकास के लिए समिति को प्रशिक्षित किया जाता है। जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया जाता है और विद्यालय के लिए किस तरीके से सामाजिक सहयोग हम ले सकते है जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण मे बना रहे इन तीन दिवसों में समिति को प्रशिक्षित किया जाता है। पहले चरण में 06 विद्यालयों से आये हुए 36 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। चार चरणों में यह प्रशिक्षण चलेगा इस बार के मास्टर ट्रेनर रुप में कैलाश चन्द्र काण्डपाल सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय खबडोली व लक्ष्मी राजकीय जूनियर हाईस्कूल नैलकत्यूर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कौताही न बरतें कर्मी: जिलाधिकारी
Share on whatsapp