logo

अब शिक्षक भी करेंगे ट्रैफिक ड्यूटी, आया आदेश

खबर शेयर करें -

पर्यटकों की लगातार बढ़ती तादात को देखते हुए शिक्षको को ट्रैफिक जाम को दूर करने हेतु निर्देश दिए गए है।

नैनीताल। जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के पत्रांक 860 दिनांक 27 मई 2024 द्वारा ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन नैनीताल में Weekend / Holidays के दौरान पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी मा०शि० नैनीताल को ट्रैफिक जाम के निराकरण हेतु नामित किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी मा०शि० नैनीताल (मो०न० 9412042184) के सहयोग हेतु निम्नांकित कर्मचारियों के दिनांक 07 जून, 2024 से 13 जून 2024 तक निम्नसमयानुसार सहयोग किये जाने हेतु नामित किया जाता है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp