logo

टिहरी: तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

खबर शेयर करें -

बूढ़ाकेदार के तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

घनसाली : तोली बूढ़ाकेदार से दुखद खबर, मां बेटी की घर में दबने से हुई मौत, रात डेढ़ बजे करीब भूस्खलन में दबा घर,उफान पर बालगंगा नदी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी से लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन खाई में गिरी, दो की मौत,कई गंभीर घायल

टिहरी- घनसाली के बूढ़ा केदार में आफत की बारिश

बालगंगा धर्मगंगा दोनों नदी ऊफान पर।

भारी बारिश से रात भर नहीं सो पाए बूढ़ा केदार के लोग।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायतें भारतीय लोकतंत्र की आत्मा

तौली गांव में मलवा आने से मां बेटी के दबने की सूचना।

गौशाला में मवेशियों के दबने की सूचना।

तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आया मलबे की चपेट में।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत,20 से अधिक घायल,उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

बूढ़ा केदार – कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में।

प्रशासन मौके के लिए रवाना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp