logo

बागेश्वर: आनंदी ऐकेडमी में आधुनिक पुस्तकालय विधायक सुरेश गड़िया ने किया शुभारंभ

खबर शेयर करें -

आज आनंदी ऐकेडमी बागेश्वर में “आधुनिक पुस्तकालय” का विधिवत शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र कपकोट श्री सुरेश गढ़िया मौजूद रहे, उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शोध की आदत के विकास हेतु, विद्यार्थियों में स्व-अध्ययन की आदत का विकास करना, विभिन्न प्रकरणों के विषयों अध्ययन हेतु व परम्पगत हमारी पुरातन संस्कृति व सभ्यता की पुस्तकों का संग्रह करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मनमोहन भाकुनी , श्री जयंत भाकुनी , प्रधानाचार्य श्री गौरव पंत , श्री चंदन सिंह परिहार , डॉ० नेहा भाकुनी , श्री संतोष पाठक सहित समस्त गुरुजन व समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला
Share on whatsapp