बागेश्वर : मिठाई की दुकानों के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सब्जी बिक्रेाताओं व मॉलों में छापेमारी की। यहां से आम, पपीता तथा केले के नमूने लिए गए। जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
जिला अभिहीत अधिकारी ललित पांडेय के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को सब्जी बिक्रेताओं के अलावा तहसील मार्ग स्थित एक मॉल में छापेमारी की। यहां सब्जी व फलों की भी बिक्री हाती है। यहां से एक आम, पपीता व केले के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। दुकानदारों को एसीटीलीन गैस, कार्बाइड गैस का प्रयोग न करने तथा इससे होने वाली हानि के बारे में बताया। जिन दुकानों में इनका प्रयोग होगा उनके खिलाफ एफएसएसए 2006 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी। लोगों से रासायनिक रंगों से रंगी सब्जियां नहीं खरीदने तथा इसकी शिकायत उन्हें करने की अपील की। पांडे ने बताया कि जिन फलों के नमूने लिए हैं उन्हें जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद्र सिंह देव तथ जीवन धौनी शामिल थे। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।