केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे, SDRF ने रास्ता बनाकर 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)।
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई स्थानों पर भारी मलवा और भूस्खलन के कारण रास्ते टूट गए हैं। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालु सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंस गए।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे अचानक सोनप्रयाग के पास मलवा आ गया, जिससे केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा श्रद्धालु उसी जगह फंस गए। चारों तरफ अंधेरा और गिरते पत्थरों के बीच हालात और भी चिंताजनक हो गए थे।
मौके पर तैनात एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रास्ता बनाकर सभी 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
एसडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि, “रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। अभी भी ऊपर से पत्थर और मलवा गिरने का सिलसिला जारी है। एसडीआरएफ की टीम लगातार क्षेत्र में मौजूद है और केदारनाथ धाम से आ रहे अन्य श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है।”
प्रशासन ने चेताया:
भारी बारिश के चलते यात्रियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।






