logo

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनाई प. स्व. एनडी तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की आज जयंती एवं पुण्यतिथि को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी कार्यालय में मनाया। कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पंडित नरेंद्र तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने इस मौके पर कहा पंडित नारायण तिवारी का कद देश की राजनीति में बहुत बड़ा रहा है, उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। केंद्र में मंत्री हो या दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रूप में तिवारी जी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके द्वारा रोजगार के लिए उत्तराखंड क सिडकुल की स्थापना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड तेजी से उभरता हुआ डेस्टिनेशन: सीएम धामी

पहाड़ों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचना हो, राज्य के अंदर मंडी की स्थापना हो ऐसे कई सारे कार्य उनके द्वारा किए गए, जिनको लोग आज भी याद करते हैं। और कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी का पूरा जीवन गरीबों और असहायों के लिए रहा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कत्यूर महोत्सव को लेकर पर्यटन विभाग व जनप्रतिनिधियों ने की बैठक

इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी,पूर्व जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, रमेश भंडारी, कवि जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित और टारगेट हुआ निरस्त
Share on whatsapp