logo

व्यापार मंडल ने निर्माणाधीन भवन पर लोनिवि और सिंचाई विभाग की चुपी पर उठाए सवाल

खबर शेयर करें -

नगर व्यापार मंडल ने तहसील रोड पर निर्माणाधीन भवन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह भवन बना रहा है वहा अतिक्रमण किया जा रहा है। भवन की जगह सिंचाई और लोनिवि की है। साथ ही जिला प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बागनाथ मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी ने की। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि मॉल खोलने के लिए भवन बन रहा है। वहा की भूमि सिंचाई और लोनिवि की है। जिसमे अतिक्रमण किया जा रहा है। तहसील रोड पर लोनिवि कालोनी के समीप इस स्थान पर भवन बनाने के लिए नहर और लोनिवि की दीवार ध्वस्त कर दी गई है। जिस पर रास्ता बना दिया गया है। भवन निर्माण में प्राधिकरण के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियम गरीबों के लिए बने हैं। जबकि बड़े अतिक्रमण कारियो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन भी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी और ऐसे लोगो पर शक्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने शहर में मॉल आदि खोलने का विरोध किया। कहा कि छोटे व्यापारियों के हितों के साथ कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री अनिल कार्की, रोहित पंत, तिलक तिवारी, मनीश चौधरी, गिरीश सिंह बिष्ट, चंदन कोरंगा, लीलाधर उपाध्याय, अनिल कुमार, गोविंद जगाती, विपिन लाल साह, अरविंद पांडे, कैलाश गढ़िया, जगदीश रावल, दयाल पांडे, किशन राम आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp