logo

हल्द्वानी बलभुनपुरा घटना में 19 नामजद में से 5 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा में हुई घटना पर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता की एसएसपी ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना के मामले में कुल 3 मुकदमे दर्ज किए गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर अभी तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त

महबूब आलम (पुत्र अब्दुल रउफ), निवासी लाइन नं-16 बनभूलपुरा.

जिशान परवेज (पुत्र स्व० जलील अहमद), निवासी वार्ड नं-21, इंद्रानगर लाइन नंबर-14, बनभूलपुरा.

अरशद (पुत्र अमीर अहमद), निवासी लाइन नं-12, बनभूलपुरा.

जावेद सिद्दकी (पुत्र स्व० अब्दुल मोइन), निवासी लाइन नं-17, बनभूलपुरा.

अस्लम चौधरी (पुत्र स्व० इब्राहिम), निवासी लाइन नं-03, बनभूलपुरा.

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी हिंसा में अभीतक 19 नामजद समेत पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पांच को हमने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भड़की हिंसा को काबू में करने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद गोली चलानी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक नामजद अभियुक्त है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इन्वेस्टिगेशन के बाद सारे सबूत इकट्ठे होने के बाद देखा जाएगा कि सारे घटनाक्रम के पीछे मास्टरमाइंड कौन है। जो पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp