logo

एसटीएफ और बैजनाथ पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत बागेश्वर पुलिस/एस0टी0एफ0 टीम की नशे के विरुद्व बड़ी कार्यवाही की है।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत थाना बैजनाथ पुलिस व एस0टी0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 05.305 किग्रा0 अवैध चरस (अनुमानित कीमत 05 लाख) के साथ 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलीस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमित रुप से कार्यवाही की जा रही है। उक्त क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में थाना बैजनाथ पुलिस व एस0टी0एफ0 कुमाऊं टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की संयुक्त चैकिंग अभियान के तहत थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत स्थान कंधार बैंड ग्वालदम रोड में 01 व्यक्ति दया किशन पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दू चौड थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को 05.305 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 01/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।


01.दया किशन पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद, निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दूचौड, थाना लालकुआं, जनपद-नैनीताल, उम्र-45 वर्ष।

विवरण पुलिस टीम
1️⃣.उ0नि0 विपिन जोशी एसटीएफ कुमाऊं यूनिट
2️⃣.हे0का0 मनमोहन सिंह एसटीएफ कुमाऊं
3️⃣.हे0का0 संजय कुमार एसटीएफ कुमाऊं
4️⃣.अपर उ0नि0 चंद्र प्रकाश थाना बैजनाथ
5️⃣.का0 नरेंद्र कुमार थाना बैजनाथ
6️⃣.का0चालक विजय अधिकारी थाना बैजनाथ।

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को रु0 10,000/(दस हजार की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Share on whatsapp