logo

केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर हाईवे पर उतरा, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग, सह पायलट घायल

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ा हादसा टल गया जब केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाला क्रिस्टल एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। हेलिकॉप्टर ने सोमवार सुबह बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरते ही कुछ तकनीकी समस्या सामने आई, जिससे पायलट को त्वरित निर्णय लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षित आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

इस हेलिकॉप्टर में 5 यात्री, एक पायलट और एक सह पायलट सवार थे। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि सह पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  योग दिवस के तहत आयुष मेले का आयोजन, पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से मिली स्वास्थ्य संजीवनी

स्थानीय लोगों की सूझबूझ और समय पर मदद से हादसे को टाला जा सका। जिस स्थान पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई, वहां ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित रहा लेकिन बाद में स्थिति सामान्य कर दी गई।

प्रशासन सतर्क, DGCA करेगी जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हेलिकॉप्टर को सुरक्षित करने के लिए आसपास का इलाका घेर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को इमरजेंसी लैंडिंग का कारण माना जा रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा इस मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही, पीएमजीएसवाई के जूनियर इंजिनियर को किया सस्पेंड

चारधाम यात्रा के बीच सुरक्षा पर सवाल
यह घटना उस समय हुई है जब चारधाम यात्रा चरम पर है और हजारों श्रद्धालु केदारनाथ सहित अन्य धामों की यात्रा कर रहे हैं। इस आपातकालीन लैंडिंग ने एक बार फिर हेली सेवा की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले इस प्रकार के हादसे भविष्य में न हों, इसके लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के नवनीत जोशी बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार और गांव में खुशी की लहर

यात्रियों ने बताया डरावना अनुभव
हेलिकॉप्टर में सवार यात्रियों ने बताया कि टेकऑफ के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर झटके लेने लगा। पायलट और सह पायलट ने संयम बनाए रखा और कुछ ही मिनटों में हाईवे पर लैंडिंग कर दी। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp