बागेश्वर जिले के बिलौना निवासी पंकज पाण्डे के आर्मी में लेफ्टीनेंट बनने पर बिलोना स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है।
उनकी इस उपलब्धि पर पंकज के माता पिता व समस्त ग्रामीणों में खुशी का माहोल है सेना में अधिकारी बने पंकज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता , पूर्वजों व अपने मित्रों को दिया आर्मी के सिंगनल कोर में लैप्टनैंट बने पंकज ने पूरे सेवा भाव से भारत माता की सेवा करने का संकल्प लिया है पंकज पांडे के घर नाते रिश्तेदारों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों का भी तांता लगा है और सभी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं ,वहीं पंकज के पिता लक्ष्मी दत्त पांडे, व माता गंगा पांडे ने भी पुत्र की इस बड़ी कामयाबी में खुशी जाहिर कर आशीर्वाद दिया।
साथ ही स्थानीय जनता का कहना है की पंकज की इस उपलब्धि से युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा और युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।