logo

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल ने ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन को किया सस्पेंड

खबर शेयर करें -

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नियमों के उल्लंघन की वजह से यह फैसला किया गया। फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह निर्णय लिया है। वही 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरुआत होने वाली है इसमें बैंगलोर एफसी की टीम जमशेदपुर एफसी से मुकाबला करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फीफा ने एआईएफएफ को कुछ समय पहले ही थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को लेकर चेतावनी दी थी। फीफा ने बयान देते हुए बताया कि सभी की सहमति के बाद सस्पेंशन का निर्णय लिया गया है। फीफा ने कहा कि फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

फीफा ने सस्पेंशन हटाने को लेकर कहा कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त होने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा। बता दे कि हाल ही भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने सस्पेंशन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों से फीफा की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लेने की बात कही थी। छेत्री ने खिलाड़ियों से सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देने की बात कही थी।

Share on whatsapp