क्रिकेट के इतिहास में जो रिचर्ड्स,सहवाग, सचिन, एडम गिलक्रिस्ट जैसे महारथी जो नहीं कर पाए वह जसप्रीत बुमराह बल्ले के साथ कर दिया। सालों पहले अपनी जिंदगी में युवराज के हाथों बड़ा दाग झेलने के बाद इंग्लिश बोलर स्टुअर्ट ब्रॉड की जिंदगी में एक और बड़ा गम इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन हुआ। मैच में हर कोई यह मानकर चल रहा था की रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद भारत बमुश्किल ही चार सौ का आंकड़ा छू पाएगा। तब महज पांच मिनटों के भीतर आयी आंधी ने मेहमान टीम को चार सौ के पार पहुंचा दिया। और इसका श्रेय गया कप्तानी कर रहे भारतीय बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को जिन्होंने पांच मिनट के भीतर ही बल्ले से सुनामी ला दी। और इस सुनामी से बुमराह ने वह बड़ा कारनामा कर डाला। 145 साल के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं ही हुआ था। भारत की पारी खत्म होने से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड पारी का 84वां ओवर लेकर आए थे। बुमराह पहली ही गेंद से उनके ऊपर टूट पड़े। पहली गेंद पर चौका, दूसरी वाइड से पांच रन आ गए। तीसरी नौ बॉल। फिर बुमराह के बल्ले से 4, 4, 4,6 बुमराह के बल्ले से निकले रन नया इतिहास लिख गए। और ब्राड 35 रन लुटा चुके थे।
इससे पहले सभी को याद है कि साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे, जिससे करोड़ों भारतीय आज भी यू-ट्यूब पर लुत्फ उठाते हैं। वहीं अब युवी के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक और भारतीय खिलाड़ी ने ब्रॉड को एक और बड़ा गम दे दिया है।