बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील से एक दुखद खबर है। ग्वालदम के लोल्टी से घूमने आए 5 युवकों में दो युवक तालाब में डूब गए। दोनों युवकों की मौत हो गई। प्रशासन, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद। ग्रामीणों के सहयोग से शवो को तालाब से निकाला गया।
घटना गरुड़ तहसील के मेगडी, पटवारी क्षेत्र पिंगलो की है। नरसिंह मंदिर के निकट तालाब में नहाने के दौरान दोनो युवक तालाब में डूब गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि उन्हें दो युवकों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। दोनों युवक ग्वालदम से अपने 3 और दोस्तो के साथ घूमने बागेश्वर के मेगडी नरसिंह मंदिर के पास आए थे। जहां नहाने के दौरान दोनों तालाब में डूब गए। जिसमें दो की मौत हो गई। दोनों युवकों के शव ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से बाहर निकाल लिए हैं। प्रशासन की टीम मौके मौजूद है।
वही थानाध्यक्ष बैजनाथ विनीता बिष्ट ने बताया कि दो युवकों के डूबने की सूचना मिली है। पुलिस टीम के साथ वह घटनास्थल पर मौजूद है। शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिए बागेश्वर भेज दिया है।