युवा कांग्रेस ने पालिका के यूजर चार्ज का विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने आज जिलाधिकारी के माध्यम से कुमाऊं कमिशनर को ज्ञापन भेजा। यूजर चार्ज वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
आज युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजा। कहा नगर पालिका ने व्यापारियों पर यूजर चार्ज लगा दिया है। लाकडाउन के कारण व्यापारी पहले से परेशान हैं। वह भवन कर आदि भी देते हैं। जीएसटी की दोहरी मार भी उन पर हैं। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान चलाया। शहर के 1051 व्यापारियों ने विरोध में हस्ताक्षर किए हैं। यहां अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडे, जगत नेगी, नागेंद्र मनवाल, धीरज गढ़िया, प्रकाश बाछमी, दीपक कोहली, जयदीप कुमार, मनोज पांडे, दर्शज जोशी, राजेंद्र पांडे, कमल कोहली, गोविंद चंदोला, रिजवान खान, विशाल रावत, जुबैद मोहम्मद रहे।