logo

किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम युवक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर नगरी गांव की रहने वाली एक नाबालिग को गांव के ही रहने वाले युवक ने ऑटो से अगला कर होटल में ले जाकर जब्रस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।


काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि घटना 5 नवंबर की है। सुल्तान नगरी गांव की एक किशोरी के परिजनों ने काठगोदाम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री अपने सहेली के साथ हल्द्वानी से ऑटो से बैठकर सुल्तान नगरी अपने घर को जा रही थी इस दौरान गांव का रहने वाला एक युवक करन सागर उसको ऑटो से उतारकर अगवा कर अपने साथ ले गया जहां युवक ने डरा धमका कर एक होटल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवक ने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे अपने साथ हुई घटना के बाद किशोरी गुमसुम रह रहे लगी जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की तो किशोरी ने अपने साथ हुई घटना को बताया पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक करन सागर के खिलाफ पोक्सो एक्ट और 376 ,506 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है आरोपी जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp