logo

आप ने जारी किया वचन पत्र,कहा घोषणा पूरी नही हुई तो जनता करे कानूनी कार्यवाही

खबर शेयर करें -

आप के प्रदेश कार्यालय में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी का वचन पत्र जारी किया. इस दौरान पार्टी की घोसणा कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल सुनील कोटनाला भी मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी ने एक एफिडेविट भी दिया है. इसमें लिखा है कि अगर पार्टी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं करती है तो जनता उन पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपना घोसणा पत्र जारी कर दिया है.घोसणा पत्र जारी करने से पहले आम आदमी पार्टी ने जनता से सुझाव मांगे थे, जिसके तहत रीब 77 हजार 300 सुझाव पहुंचे. आम आदमी पार्टी ने इन सुझावों को फोकस करते हुए 119 मुद्दों पर आम जनता की राय जांची-परखी है. उन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने घोसणा पत्र जारी किया है.

गोपाल राय ने कहा है कि उत्तराखंड में हर चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस अपना घोसणा पत्र जारी करती आई हैं, लेकिन प्रदेश की जनता को सिर्फ धोखा मिला है. आज आम आदमी पार्टी अपना वचन पत्र जारी कर रही है. इस वचन पत्र में कर्नल कोठियाल ने एक एफिडेविट भी साइन किया है. एफिडेविट में स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि अगर हम इन घोषणाओं पर खरा नहीं उतरते हैं, तो प्रदेश की जनता कानूनी कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए इसके साथ एक एफिडेविट भी प्रस्तुत कर रही है..

Leave a Comment

Share on whatsapp