logo

विनय मोहन क्वात्रा होंगे नए विदेश सचिव,उत्तराखंड से है खास रिश्ता

खबर शेयर करें -

विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव होंगे। वह मई से कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि वर्तमान में हर्षवर्धन श्रृंगला ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं। विनय मोहन क्वात्रा इस वक्त नेपाल में भारत के राजदूत हैं खास बात तो यह है कि विनय मोहन क्वात्रा पंतनगर यूनिवर्सिटी के छात्र रहें हैं। विनय मोहन क्वात्रा ने साल 1980 में उन्हें ग्रेजुएशन करनी थी। तब उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और पंतनगर विश्वविद्यालय दोनों में प्रवेश की कोशिश की। दोनों जगह आवेदन किया तो उनका चयन दोनों जगह हो गया। दिल्ली के रहने वाले विनय मोहन क्वत्रा ने दिल्ली नहीं बल्कि जीबी पंत विश्वविद्यालय को अपने ग्रेजुएशन के लिए चुना। 1980 में पंत विश्वविद्यालय में कृषि एवं पशु पोषण विज्ञान विषय में स्नातक में प्रवेश लेने वाले विनय मोहन ने 1985 में यहीं से विज्ञान विषय में परास्नातक की डिग्री भी ली। वही विनय मोहन ने इंटरमीडिएट केंद्रीय विद्यालय दिल्ली से किया। वह पंतनगर इसलिए आए क्योंकि वह ग्रामीण इलाकों से जुड़ कर रहना चाहते थे। पंतनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान विनय मोहन ने स्नातक की पढ़ाई गांधी और परास्नातक की पढ़ाई चितरंजन हॉस्टल में रहते हुए पूरी की। पंत विश्वविद्यालय के उद्यान विज्ञान विभाग के हेड डॉ सीसी डिमरी ने बताया की विनय काफी मिलनसार होने के साथ-साथ मेधावी छात्र भी थे। पंतनगर विश्वविद्यालय से विनय ने अपनी परास्नातक की डिग्री पूरी की तो उनका चयन दक्षिण भारत में पीएनबी में पीओ पद पर हो गया था वहां पर उन्होंने कुछ साल तक नौकरी की लेकिन इसके बाद उनका चयन भारतीय विदेश सेवा में हो गया। इस वक्त नेपाल में भारत के राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment

Share on whatsapp