बागेश्वर में आरे व घिरौली के ग्रामीण एक महीने से बिजली की सही से आपूर्ति नही होने से परेशान थे। इसको लेकर आज ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। नाराज ग्रामीणों ने विधुत विभाग में प्रदर्शन कर एसडीओ एसएस भंडारी का घेराव कर जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर 10 दिन आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही गावं को बनलेख फीडर से जोड़ने पर नाराजगी जताई।
सामाजिक कार्यकर्ता दीपक खेतवाल व ग्राम प्रधान परीक्षित खेतवाल के नेतृत्व में आरे के ग्रामीणआज जिला मुख्यालय विधुत विभाग कार्यालय में पहुंचे। यहां ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। उनका कहना है कि कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम कर दिया है। कई युवा घरों से नौकरी कर रहे हैं। बिजली के अभाव में उनके लैपटॉप शोपीस बन गए हैं। उनकी नौकरी पर संकट गहराने लगा है। लाइट आती भी है तो वह सिर्फ दस मिनट के लिए आती है। इसमें भी लो वोल्टेज समस्या बनी हुई है। पंखे, फ्रिज चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने गांव को बनलेख फीडर से हटाकर बागेश्वर फीडर से दुबारा जोड़ने मांग की है। चेतावनी दी कि यदि दस दिन के भीतर समस्या नहीं सुलझी तो ग्रामीण 11वें दिन से विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस मौके पर जयंत भाकुनी, भूपेश खतेवाल, रवि खेतवाल, राजेंद्र सिंह, राहुल सिंह, हयात सिंह, सुमित खेतवाल आदि मौजूद रहे।