logo

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के एक लाभार्थी को दो लाख का चेक किया प्रदान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से एक लाभार्थी को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया। शाखा प्रबंधक मनमोहन सिंह रावत ने बताया कि सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी दया आर्य ने योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा किया था। पति को नामनी बनाया था। दया आर्य की मृत्यु हो गई थी। उनके पति ने क्लेम को आवेदन किया। जिसे स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक सुरक्षा के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शिविर लगाता है। जिसका लाभ भी उपभोक्ताओं को मिल रहा है। बैंक में सामाजिक सुरक्षा बीमा की सुविधा भी प्रदान कर रहा है। इस दौरान सहायक प्रबंधक भावना, नरेश, संदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp