logo

बागेश्वर पुलिस की अनूठी पहल: छात्रों के लिए ऑनलाइन करियर काउंसलिंग प्रोग्राम शुरू,छात्रों को मिलेगा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, अब भविष्य की राह होगी आसान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर पुलिस की अनूठी पहल: छात्रों के लिए ऑनलाइन करियर काउंसलिंग प्रोग्राम शुरू
— छात्रों को मिलेगा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, अब भविष्य की राह होगी आसान

बागेश्वर: जनपद बागेश्वर में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए एक बेहद सराहनीय और लाभकारी पहल की गई है। बागेश्वर पुलिस द्वारा “ऑनलाइन करियर काउंसलिंग प्रोग्राम” की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन देना है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर पहुंचे अनीश गौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

छात्र जीवन में अक्सर यह सवाल उठता है कि बड़े होकर क्या बनें – डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कोई अन्य विशिष्ट पेशा? ऐसे में सही समय पर उचित मार्गदर्शन मिलना बेहद आवश्यक होता है। इसी जरूरत को समझते हुए बागेश्वर पुलिस ने यह ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम शुरू किया है।

यह भी पढ़ें 👉  एआई रोबोटिक्स को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

छात्रों को अपनी पसंद और क्षमताओं के अनुरूप करियर विकल्पों की जानकारी मिलेगी।

विशेषज्ञ काउंसलर हर छात्र की रुचि और क्षमता के अनुसार उन्हें मार्गदर्शन देंगे।

यह सेवा पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे छात्र अपने घर बैठे ही लाभ उठा सकते हैं।

छात्रों के सभी करियर संबंधित सवालों का समाधान किया जाएगा और उनके भविष्य की दिशा स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून पूर्व तैयारियों पर जिलाधिकारी ने अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

पुलिस विभाग का यह प्रयास न केवल छात्रों को सशक्त बनाएगा, बल्कि जनपद में शिक्षा और मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा।

पंजीकरण के लिए इच्छुक छात्र निम्न लिंक पर क्लिक करें:
https://forms.gle/KfBpJgMB2VAcpsVx6

बागेश्वर पुलिस का संदेश है — “आपका भविष्य, आपके हाथ में!”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp