logo

पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत 20 लोगो को 3 करोड़ 30 लाख 37 हजार रुपए का ऋण किया स्वीकृत

खबर शेयर करें -

प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के आवेदकों के साक्षात्कार कराए गए। जिला स्तरीय समिति ने विभिन्न मदों में 20 लोगों आवेदकों के लिए तीन करोड़ 30 लाख 37 हजार रुपये के ऋण को स्वीकृति प्रदान की।

कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में प्रभारी डीएम इमलाल ने संबंधित अधिकारियों को स्वरोजगार के लिए आने वाले आवेदनों की भलीभांति जांच करने और पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने को कहा। सभी बैंकर्स को आवेदन पत्रों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समिति ने वाहन मद के सात प्रार्थना पत्रों पर 70.37 लाख, गैर वाहन मद के सात प्रार्थना पत्रों पर 1.46 करोड़ और दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के छह आवेदन पत्रों पर 1.14 करोड़ के ऋण को स्वीकृति देकर बैंकों को भेजा। प्रभारी डीएम ने लाभार्थियों से कहा कि जिस उद्देश्य से ऋण ले रहे हैं, राशि भी उसी योजना में खर्च की जानी चाहिए। बैठक में डीडीओ संगीता आर्या, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, महाप्रबंधक जीपी दुर्गापाल, डीडीएम गिरीश पंत, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलड़िया, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp