logo

ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टकराई बाइक दो युवकों की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

रामनगर के हल्दुआ में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले के हिस्से से जा टकराए घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में 108 सेवा से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दी जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक का नाम नसीरुद्दीन (24) रामनगर के तेलीपुरा का रहने वाला था. दूसरा मृतक मुसरसत अली (22) रामनगर की नई बस्ती गूलरघट्टी बिलाली मस्जिद के पास का रहने वाला था तीसरे घायल युवक का नाम सुलेमान है जो रामनगर के गूलरघट्टी का रहने वाला है
जिसका इलाज रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp