logo

थराली से 1 किलो 513 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

थराली में पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चमोली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसओजी टीम ने थराली में देवाल रोड पर चेंकिंग अभियान चलाया। और दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले जिन्हें रोककर एसओजी टीम ने पूछताछ की। और उसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 513 ग्राम चरस बरामद किया गया।


पुलिस के मुताबिक आरोपियों का नाम यशपाल सिंह नेगी और खीमानंद जोशी है। दोनों चमोली जिले के थराली के सुनला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना थराली में अपराध संख्या 11/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है। बरामद चरस की कीमत 2,42,000 हजार रुपए आंकी गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp