logo

400 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ प्रदेश में पुलिस व्यापक अभियान चला रही है। हरिद्वार पुलिस ने 400 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है।

जिले के खानपुर थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान बालावाली चैक पोस्ट खानपुर से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी आजम पुत्र नुरहसन व अशरफ पुत्र मुनफैत निवासीगण ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आजम के पास से 140 ग्राम व अशरफ से 260 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Share on whatsapp