logo

10 तमंचे सहित 22 कारतूस के साथ एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


किच्छा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधमसिंह नगर से लगते हुवे अन्य जनपदों व राज्य की विभिन्न सीमाओं पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतू आदेशित किया गया था।

आदेश का पालन कर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओ के विभिन्न रास्तो पर वैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमो द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहो की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिगं अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओ में कार्यवाही करते हुवे एक स्लेटी रंग की ईको कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा वैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बार्डर पर ही पकड़ लिया ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष कुल 3 लोग सवार थे जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुवे जिसे विधानसभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में उचे दामो पर बेचने के लिए ले जाना बताया।
पुलिस नेअभियुक्त गणो को आम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही अवैध असलहो की धरपकड हेतु थाना पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp