अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बागेश्वर में विरोध जारी है। कातिलों को सजा देने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने रविवार को एसबीआई तिराहे पर प्रदर्शन किया। हत्याकांड के आरोपियों का पुतला दहन किया। बगैर राजनैतिक दबाव में आए सरकार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ हत्याकांड के आरोपियों का पुतला दहन किया। परिषद के नगर उपाध्यक्ष बबलू मेहरा ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक दबाव के अति शीघ्र दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए और उन्होंने इस मामले को फास्टट्रैक में लेने की मांग की। इस मौके पर जिला संयोजक सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी, हरेंद्र दानू, खजान, ललिता थापा, आशीष, रजनी, कांति, प्रीति, भावना, कविता, पूजा, इंदू, रिया, हेमा, कल्पना, योगेश आदि मौजूद रहे। इसके बाद बागेश्वर नगर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी एसबीआई तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने भी अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के जघन्य अपराध को कतई नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सचिव पुष्कर किरमोलिया,डब्बू मेहता,संजू रावल,पूर्व अध्यक्ष हरीश सोनी, अक्षित जखवाल, संतोष तिवारी, दयाल पांडे, जगदीश पाठक आदि मौजूद रहे।