logo

ब्याज के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद,तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून के रायपुर में तीन युवकों पर गोली चला दी गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि ब्याज के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।मृतक का शव सुबह नाले से बरामद हुआ। युवक गोली लगने के बाद भागा और एक नाले में जा गिरा। रातभर पुलिस और परिजन ढूंढते रहे लेकिन युवक नहीं मिला। सुबह क़रीब छह बजे युवक का शव मिला। परिजन और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने समझाकर लोगों को शांत किया। अब पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है। ब्याज पर पैसे देने वाले एक शख्स द्वारा ब्याज के पैसे ना लौटाने पर तीन युवकों रवि बडोला, सुभाष और मनोज नेगी पर किराए की गाड़ी में आए गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है. मामले में रवि बडोला नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.बता दे कि देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज द्वारा ब्याज के पैसे ना देने पर युवकों पर किराए के गुंडे बुलाकर हमला करवाया गया है मामले में रवि बडोला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं इस घटनाक्रम के पीछे आपसी रिंजिश भी बताई जा रही है। पुलिस को भी मौके पर भारी विरोध का सामना स्थानीय लोगों का करना पड़ रहा है लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  औषधीय पौधों से स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा: आशीष भटगाई
Share on whatsapp