शिक्षा विभाग में कब क्या बदल जाता है कहा नही जा सकता है आज शिक्षा विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने पांच जिलों के सीईओ बदल डाले। कुल दस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया गया है। अभी हाल में ही 12 नवम्बर को इन अधिकारियों का उपनिदेशक पद से संयुक्त निदेशक पर प्रमोशन हुआ है। एक महीने के इंतज़ार के बाद इन्हें पोस्टिंग मिली।
शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज तैनाती आदेश जारी किए। आदेश के कुछ ही घन्टो बाद फिर किया बदलाव।
पहला आदेश
स्थानांतरण के बाद हरीश चंद्र सिंह रॉवत को रुद्रप्रयाग,सुभाष चन्द्र भट्ट को बागेश्वर,डॉ आनंद भारद्वाज को पौड़ी,विनोद प्रसाद सिमल्टी को उत्तरकाशी, गजेंद्र सौन को अल्मोड़ा का सीईओ बनाया गया है।
अब नया आदेश
स्थानांतरण के बाद हरीश चंद्र सिंह रॉवत को रुद्रप्रयाग,सुभाष चन्द्र भट्ट को अल्मोड़ा,डॉ आनंद भारद्वाज को पौड़ी,विनोद प्रसाद सिमल्टी को उत्तरकाशी, गजेंद्र सौन को बागेश्वर का सीईओ बनाया गया है।