logo

पिंडर घाटी की तीन सड़कों निर्माण में अनिय‌मितता से भड़के ग्रामीण, ग्राम प्रधान ने की विभाग से जांच करने की मांग

खबर शेयर करें -

कपकोट तहसील के पिंडर घाटी में बन रही सड़कों के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता के आरोप लगाए हैं। डौला के ग्राम प्रधान ने पीएमजीएसवाई की तीन सड़कों में मानकों की अनदेखी करने, अवैध खनन करने और घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण होने की बात कही है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और पीएमजीएसवाई से जल्द मामले का संज्ञान लेकर जांच करने की मांग की है।

डौला के ग्राम प्रधान महेश सिंह दानू ने पीएमजीएसवाई को दिए ज्ञापन में बताया कि रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग का डामर छह महीने में ही उखड़ गया है। निर्माणाधीन मोटर मार्ग बदियाकोट-बोरबलड़ा और बदियाकोट-कुंवारी के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। इन सड़कों पर गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग हो रहा है। मार्ग निर्माण के नाम पर कई स्थानों पर अवैैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिसके कारण वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार और श्रमिक जनप्र‌तिनिधियों के कहने के बावजूद मानक और गुणवत्ता की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। इधर, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि डौला के ग्राम प्रधान ने पिंडर क्षेत्र की तीन सड़कों में मानक और गुणवत्ताहीन कार्य होने को लेकर ज्ञापन दिया ‌था। मैंने जेेई के माध्यम से एक बार जांच करवा ली है। ‌होली बीतने के बाद मैं स्वयं जाकर तीनों सड़कों का निरीक्षण करुंगा। निरीक्षण में जो भी कमियां पाई जाएंगी, उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp