logo

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में धीमी गति के कार्यों पर सांसद ने जताई नाराजगी।

खबर शेयर करें -

विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने जनपद के कपकोट क्षेत्र की आपदाग्रस्त सभी बंद सड़को में धीमी गति पर कार्य करने पर जताई नाराजगी। तत्काल सभी सड़को को खोलने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवासों को सभी सुविधाओं से लैस करने के साथ- साथ प्रधानमन्त्री आवासों में विद्युत, पानी, शौचालय तथा गैस संयोजन तत्काल देने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल खत्म हो गया हैं, इसलिए सभी अधिकारी विकास कार्यो में गति लाकर उन्हें जल्द पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दियें कि अधिकारी आपस में बैठकर समस्याओं का समाधान करें, पत्राचार में अनावश्यक समय बर्बाद न करें। 

सांसद टम्टा ने कहा कि 2024 तक भारत को टीबी मुक्त करना हैं। जिसके लिए जन सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद में 174 टीबी मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सहकारी समितियों, एनजीओ से अपील की कि वे टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट दें व जांच आदि में मदद करके अपना योगदान दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए अपात्र व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा कार्ड निरस्त करते हुए गरीब पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने के निर्देश दियें। साथ ही जो खाद्य सुरक्षा कार्ड जमा कियें गयें हैं उनकी दोबारा जांच पुष्टि कराने के भी निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दियें। स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएमओ को जनपद में स्वास्थ सुविधायें और बेहतर करने के निर्देश देते हुए 108 सेवा की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ 108 की लापरवाही से गत दिनों सर्पदंश महिला की मृत्यु मामले में 108 के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवार्इ करने के निर्देश दियें। 

सांसद ने समाज कल्याण की समीक्षा करते हुए सभी प्रकार के पेंशनरों की जानकारी ली व जनपद क तीनों विकासखंडों में दिव्यांग शिविर लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने सड़क महकमों की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवार्इ द्वारा नरगोली पुल अभी तक पूर्ण ने कियें जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दियें साथ ही जनपद में पीएमजीएसवार्इ के सभी खंडों के कार्यो की सूची भी तलब की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पीएमजीएसवार्इ के सड़क कार्यो की निरीक्षण जांच कराने के साथ ही जो ठेकेदार कार्यो में देरी कर रहें हैं उनकी सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दियें, ताकि ऐसे ठेकेदारों को भविष्य में कार्य आवंटित न कियें जा सकें। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनपद में सुचारू विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दियें। अधि0अभि0 विद्युत ने बताया कि जनपद में ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण तीन गांवों में विद्युत सप्लार्इ बंद हैं साथ ही उन्होंने 30 ट्रांसफार्मरों उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp