logo

होटल संचालक पर लगाया लोनिवि कॉलोनी की भूमि कब्जाने का आरोप,कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन।

खबर शेयर करें -

तहसील रोड के आदर्श कॉलोनी के नागरिकों ने एक होटल मालिक पर लोनिवि कालोनी की भूमि को कब्जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कहा कि उक्त होटल मालिक द्वारा बार-बार रास्ता व नहर को बंद किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करके उचित कार्रवाई की मांग की है।

स्थानीय लोगो ने आज जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि तहसील रोड पर स्थित होटल मालिक द्वारा लोनिवि के अंदर की भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है तथा पिछले 50 साल पुरानी नहर व रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त होटल मालिक द्वारा नहर के नीचे की भूमि को अपना बताकर वहां पर अवैध रूप से खनन करके रेता इकट्ठा किया जा रहा है। कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी होटल मालिक को अतिक्रमण करने की छूट दे रहे हैं तथा चुप्पी साधे हुए हैं। आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार अधिकारियों से भी इस संबंध में शिकायत की गई परंतु प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने जिलाधिकारी से अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पंकज मेहता, गजेंद्र सिंह टाकुली, नंदन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह असवाल, देवेश साह मौजूद रहे। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध खनन करके रेता एकत्र करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp