logo

जिला पंचायत सदस्यों का आमरण अनशन प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त

खबर शेयर करें -

रिपोर्ट – राजकुमार सिंह परिहार

बजट आवंटन को लेकर शुक्रवार से 5 महिला सदस्य बैठे थे आमरण अनशन पर

बागेश्वर। जिला पंचायत की 5 महिला सदस्यों का शुक्रवार से बजट आवंटन की माग को लेकर चला आ रहा आमरण अनशन प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी एस पी कोठियाल से मिले लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे सदस्यों को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया।
समान बजट एवं पूर्व समझौते के तहत बजट वितरण की मांग नाराज सदस्यों ने शुक्रवार को जिला पंचायत में तालाबंदी कर आमरण अनशन शुरू कर दिया था। सदस्यों ने कहना था कि पिछले समझौतों पर काम नहीं हुआ जिस कारण उन्हें आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में नौ सदस्य जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की । उसके बाद कोई सुनवाई नही होने पर 5 महिला सदस्यों द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस मौके पर परिहार ने कहा कि जिलाधिकारी की मध्यस्थता में गत दिनों एएमए से उनकी राज्य वित्त और 15 वें वित्त की धनराशि के समायोजन पर सहमति बनी थी। तय हुआ था कि सभी सदस्यों को समान बजट मिलेगा, लेकिन सत्ता की हनक में जिपं अध्यक्ष मनमानी पर उतर आईं हैं। उन्हें समान बजट नहीं मिल रहा है। जिपं सदस्य गोपा धपोला ने कहा कि 74 दिन के आंदोलन के बाद जो सहमति बनी थी, उस पर अमल नहीं होना शर्मनाक है। जिपंस पूजा आर्य, इंद्रा परिहार, रेखा देवी, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा आमरण अनशन पर बैठे रहे। आज देर सांय प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी एस पी कोठियाल ने आंदोलन कारियों से वार्ता की तथा उनकी मांगों को जायज करार देते हुए उन्हें पूर्व समझौते के अनुरूप धनराशि दिए जाने का लिखित रूप में आश्वासन दिया। जिसपर आंदोलनकारी अनशन समाप्त करने पर सहमत हुए। उन्होंने लिखित में पत्र देने के साथ आमरण अनशन पर बैठे सदस्यों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त कराया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी,सुरेंद्र खेतवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp