प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पिथौरागढ़ जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां पर दो दिन पूर्व एक परिवार अपने तीन साल के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, क्योंकि बच्चे की हालत ज्यादा खराब थी। इमरजेंसी में जब दिखाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा अभी ओपीडी का समय है, इन्हें ओपीडी में डॉक्टर को दिखाइए।
लेकिन ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा थी। पर्चा बनाने के लिए लाइन पर लगते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। अब सवाल यह है, राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते कब तक लोग यूँ ही अपनी जान गंवाते रहेंगे। लगातार विपक्ष आरोप लगाता आ रहा है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क को बेहतर करने के बजाय प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के सिवाय कुछ नहीं कर रही है।