logo

अगस्त्यमुनि में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव किया बरामद

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि मार्ग पर वाहन दुर्घटना का हुआ शिकार, एसडीआरएफ टीम ने रेस्कयू कर किया शव बरामद। जिला नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को सूचना मिली अगस्त्यमुनि पुनाड के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया पुतला दहन

मौके पहुंचने के बाद जानकारी कि वाहन ऑल्टो 800 है। जिसमें एक युवक सवार था जो की अपने परिवार को उनके रिश्तेदारों के घर बौरा गांव में छोड़कर अपने घर श्रीनगर की ओर वापस आ रहा था। पुनाड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 500 मीटर  गहरी खाई में गिर गया। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम 500 मीटर गहरी खाई में उतरी और उसके बाद युवक सुरेश s/o प्रेम सिंह रावत उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

Share on whatsapp