logo

व्यापार मंडल ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जे और प्राधिकरण के मानकों के उलंघन को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में आज व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि ताकुला मोटर मार्ग में लोक निर्माण के आवासीय परिसर व स्टोर के पास निजी निर्माण कर्ता द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा एवम चहारदीवारी को ध्वस्त कर अपने निर्माणाधीन भवन हेतु सड़क पहुचाई जा रही है। साथ ही गोमती नदी से बनी ताकुला मोटर मार्ग के किनारे सिंचाई विभाग की नहर पर भी कब्जा किया गया है। उन्होंने बताया की उक्त भूमि में जो भवन बनाया जा रहा है उसका नक्शा आवासीय हेतु पास किया गया है पर वहा पर व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उक्त भवन की प्राधिकरण के नियमो का पालन भी नही हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया की उक्त भवन तहसील कार्यालय के पास है उसके बाद भी सरकारी भूमि पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है लेकिन उक्त दोनों विभाग और प्रशासन अभी तक उसे रोक पाने में नाकाम साबित हुआ है। उन्होंने उक्त विभागो पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए जल्द कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर हेम जोशी,पुस्कर किरमोलिया, इंदु चौधरी, राहुल साह,जगदीश कार्की, नीरज रावत आदि मौजूद थे।

Share on whatsapp