logo

अंकिता व उसके परिजनों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरएसएस कार्यकर्ता विपिन कर्णवाल के खिलाफ तहरीर कराई दर्ज

खबर शेयर करें -

अंकिता की चिता की आग की तपिश अभी कम भी नहीं हुई थी कि उस आग में घी डालने का काम आरएसएस के ऋषिकेश रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने कर दिया।

विपिन कर्णवाल पर देवेंद्र नौडियाल ने मुकदमा दर्ज करने की तहरीर नई टिहरी थाने में दी है।


नौडियाल ने कहा अंकिता प्रकरण से आज प्रदेश का आम जनमानस, माताएं, बहनें,नौजवान हर व्यक्ति बड़ा दुखित और आक्रोशित है। जनसैलाब सड़कों में उमड़ा हुआ है। लोग इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं और इस वक्त पर उक्त व्यक्ति द्वारा ऐसी टिप्पणी करना अंकिता और उसके परिवार के साथ साथ पहाड़ और पहाड़ियों का अपमान है जिसे पहाड़ का कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं कर सकता।

प्रदेश सचिव कुलदीप पवार एवं सेवा दल की अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि ऐसे बयान देकर उक्त व्यक्ति ने अपने दिमाग एवं अपने संगठन की सोच और संस्कारों को प्रतिबिंबित किया है। पहाड़ के सीधे-साधे लोग और बहू बेटियों के प्रति उनकी नीच विचारों को आज आम जनता ने देख लिया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp