logo

प्रदेश की कोरोना अपडेट,रिकवरी रेट पहुचा 96.02 प्रतिशत

खबर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना के केसों में थोड़ा उतार चढ़ाव जारी है। राज्य में बीते रोज मंगलवार को कोरोना के कुल 16 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344487 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330761 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 16 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।जिनमें देहरादून जिले से 08 ,हरिद्वार से 01 , नैनीताल जिले से 03, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 01 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 138 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp