logo

कीड़ाजड़ी की तलाश में गए युवक की फिसलने से हुई मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर— सुंदरघाटी में कीड़ाजड़ी के चुगान पर गए एक युवक की बर्फ में फिसलने से खाई में गिरने से हुवी मौत। मृतक देवेन्द्र सिह 28 पुत्र करम सिंह निवासी वाच्छम गांव का है। एनडीआरफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

कीड़ा जड़ी के दोहन को हिमालयी क्षेत्र की तरफ गया एक युवक बर्फ में फिसल गया। जिसके कारण वह गहरी खाई में गिर गया। घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सुंदरढूंगा घाटी की तरफ कीड़ाजड़ी खोजने गया मल्ला बाछम गांव निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र करम सिंह की खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार वह बर्फ में फिसल गया था। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार शव का पंचनामा किया गया है। इधर, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। घटना की जांच की जाएगी। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट आदि ने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp