बागेश्वर में सीनियर सिटिजन न्यास की हुई बैठक में गरुड़ तहसील के देवनाई में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देवनाई शहर से बहुत दूर है। वहां मेडिलकल कॉलेज खोलने का कोई औचित्य नहीं है। प्रस्तावित मेडिलकॉलेज को नवनिर्मित कलक्ट्रेट में खोला जाए और कलक्ट्रेट को तहसील परिसर में शिफ्ट किया जाए। न्यास से जुड़े बुजुर्गों ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
तहसील परिसर के बार सभागार में रविवार को हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार सीनियर सिटीजनों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि जिलाधिकारी जब भी उनके साथ बैठक करेंगे तो वह तहसील परिसर में करें, कलक्ट्रेट की दूरी बहुत है। यदि भविष्य में कलक्ट्रेट में ही बैठक रखी गई तो वह नहीं जाएंगे। इस व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा शासन तथा प्रशासन से जिले में खड़िया के उद्योग लगाने की मांग की गई। उद्योग लगेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा और पलायन पर भी प्रभावी रोक लगेगी। बैठक अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष रणजीत बोरा और संचालन गोविंद भंडारी ने किया। इस मौके पर बालादत्त तिवारी, हरीश सोनी, दिलीप खेतवाल, केश्वानंद जोशी, मदन आगरी, किशन मलड़ा, इंद्र सिंह परिहार, चरण सिंह बघरी आदि मौजूद रहे।