logo

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से धन और समय की हो रही है बचत

खबर शेयर करें -

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बागेश्वर नुमाइशखेत मैदान पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।

आयोजित मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया। कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ मेलों के आयोजन से समय और धन की बचत भी होगी। जब स्वस्थ जीवन होगा तभी कुछ कर पाएंगे। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगाठ को पूरे वर्ष एक महोत्सव के रूप में मना रहे है। मेले का उद्देश्य लोगों को विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता लाना है। स्वास्थ्य संबंधी विषय पर लोगों को सजग भी बनाना है। जिला अस्पताल सहित गरुड, कांडा, कपकोट में आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। आइसीयू बैड भी बढ़े हैं। डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ हो गया है। जन कल्याण समिति मंडलसेरा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख नाक कान गले से संबंधित जांच, दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव और जांच, कैंसर नियंत्रण के साथ-साथ रक्तदान के महत्व और अंगदान के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा ,नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी ने किया।

Leave a Comment

Share on whatsapp